हल्द्वानी
हल्द्वानी: पति से मारपीट, पत्नी और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी और सास के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित मो. जावेद ने बताया कि उसकी पत्नी शिवा कुरैशी और सास शमीम कुरैशी लगातार उससे मारपीट करती हैं और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं। जावेद ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उससे बीस लाख रुपये की मांग कर रही है और पैसे न देने पर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है।
जावेद ने बताया कि हाल ही में दो जनवरी को उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की और गला घोंटने की कोशिश की। लगातार हो रही मारपीट के कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान है और डिप्रेशन का शिकार हो गया है।
वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पत्नी शिवा कुरैशी और सास शमीम कुरैशी के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह मामला एक बार फिर घरेलू हिंसा की गंभीर समस्या को उजागर करता है।
कुछ प्रमुख बिंदु:
* वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी और सास के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया।
* पत्नी बीस लाख रुपये की मांग कर रही है और पैसे न देने पर धमकी देती है।
* लगातार मारपीट के कारण पीड़ित डिप्रेशन में है।
* पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
