हल्द्वानी
नैनीताल के जीआईसी कसियालेख धारी में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन
नैनीताल। पी एम श्री जी०आई० सी० कसियालेख धारी में आज वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान हेमंत सिंह गोनिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान अमित राणा जी उपस्थित थे।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें दीप प्रज्वलन भी शामिल था। छात्रों ने मार्शल आर्ट, जूडो, कराटे, योग, वॉलीबॉल और कबड्डी जैसे विभिन्न खेल कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा दिखाई। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य पीसी आर्य, पीटीआई श्रीमान भुवन चंद्र सुठा, मोतीलाल, राजेंद्र पंत, चंद्रशेखर वर्मा, पूर्णिमा, शीला, आर० डी० पंत, दिनेश कोहली, प्रमिला, इंद्रा देवीना, शक्ति प्रसाद, तरा दत जोशी, सरस्वती, मीनू, खुशबू, ज्योत्सना पपोला, कमलेश, लाल सिंह और लीलाधर सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

विद्यालय परिवार ने समाजसेवी हेमंत गोनिया, हेमा गोनिया, अमित राणा और प्रेमा राणा को समाजसेवा और आरटीआई के उत्कृष्ट कार्यों के लिए मोमेंटो, शॉल और माल्यार्पण से सम्मानित किया। समाजसेवियों ने स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
समाजसेवी हेमंत गोनिया, संतोष ब्लूटीया, डॉ गौरव सिंघल (नीलकंठ हॉस्पिटल), मोहन सती (साईं हॉस्पिटल), डॉ महेश शर्मा (विवेकानंद हॉस्पिटल), अमित रस्तोगी और प्रेमा राणा ने 400 बच्चों को चॉकलेट, बिस्कुट और फल वितरित किए। इन समाजसेवियों द्वारा इस तरह के कार्यक्रम लगातार सरकारी स्कूलों में आयोजित किए जाते हैं।
