हल्द्वानी
हल्द्वानी में बेटी ने कर दी ऐसी डिमांड, पिता हुए परेशान, पुलिस तक पहुंचा मामला
हल्द्वानी। 70 वर्षीय बुजुर्ग पिता अपनी बेटी की मांगों से इस कदर परेशान हो गए कि उन्हें पुलिस की शरण लेनी पड़ी। मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक वृद्ध व्यक्ति ने एसएसपी कार्यालय में पत्र देकर अपनी व्यथा बताई। उन्होंने बताया कि उनकी 27 वर्षीय बेटी, जो स्नातकोत्तर शिक्षित है, कुछ समय से एक महंगे स्मार्टफोन की मांग कर रही है।
पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को बड़े लाड़-प्यार से पाला है और हर संभव उसकी जरूरतें पूरी की हैं। परंतु हाल ही में उनकी बेटी ने 54 हजार रुपये के आईफोन की मांग की है, जिसे पूरा करना उनके लिए संभव नहीं है। जब उन्होंने बेटी को समझाने की कोशिश की तो उसने धमकी दी कि अगर उसे यह फोन नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी।
इस धमकी से आहत होकर और बेटी की मानसिक स्थिति को लेकर चिंतित पिता ने एसएसपी कार्यालय में पत्र सौंपकर मदद की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी कार्यालय से पत्र कोतवाली पुलिस को जांच हेतु भेज दिया गया है।
पिता की ओर से यह भी कहा गया कि वह चाहते हैं कि बेटी को सही मार्गदर्शन मिले ताकि वह इस तरह के खतरनाक कदम उठाने की सोच न सके। साथ ही उन्होंने पुलिस से निवेदन किया कि बेटी को उचित समझाइश दी जाए और इस मामले में परिवार को सहयोग प्रदान किया जाए।
मामले की जांच पुलिस कर रही है और जरूरत पड़ने पर काउंसलिंग की व्यवस्था भी की जा सकती है।
