उधमसिंह नगर
दूसरी शादी कर फंसे सिंचाई विभाग के अधिकारी, पहली पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
रुद्रपुर। रानीखेत स्थित सिंचाई विभाग में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आकाश सिंह अपनी पहली पत्नी को धोखे में रखकर दूसरी शादी करने के मामले में कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। रुद्रपुर की रहने वाली आरती सिंह ने आकाश के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
आरती सिंह ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी शादी 16 मई 1997 को आकाश सिंह से हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे भी हुए। कुछ समय बाद आकाश और उनके परिजनों ने दहेज की मांग शुरू कर दी, जिस पर आरती ने ससुरालियों के खिलाफ सीतापुर कोर्ट में केस दायर किया। वर्ष 2010 में दोनों पक्षों में सुलह हुई और आकाश ने हर महीने 3000 रुपये भरण-पोषण देने का वादा किया। इसके बाद आरती अपने बच्चों के साथ रुद्रपुर में किराए के मकान में रहने लगीं।
आरती का आरोप है कि बाद में उन्हें पता चला कि आकाश ने दूसरी शादी कर ली है। 7 फरवरी 2024 को जब उन्होंने आकाश की विभागीय सेवा पुस्तिका देखी, तो उसमें पत्नी के स्थान पर किसी अन्य महिला का नाम और दो अन्य बच्चों का उल्लेख था। इससे उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ।
वहीं, आरोपी आकाश का कहना है कि उसने दूसरी शादी नहीं की है, बल्कि वह लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा है। मामले की जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।
