हल्द्वानी
एक जून से शिक्षण के अलावा कोई काम नहीं, जुलाई में प्रदेशव्यापी आंदोलन
हल्द्वानी। राजकीय शिक्षक संघ ने उत्तराखंड में पदोन्नति और स्थानांतरण प्रक्रिया में सरकार की ओर से बरती जा रही हीलाहवाली पर नाराजगी जाहिर की है। गुरुवार को हल्द्वानी के ब्लॉक स्थित एक बैंक्वेट हाल में हुई प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिन स्कूलों में अभी अवकाश नहीं हुआ है, वहां के शिक्षक एक जून से शिक्षण कार्य के अलावा कोई अन्य कार्य नहीं करेंगे। एक जुलाई से यह कदम प्रदेश के सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि शिक्षकों की मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो जून माह में शिक्षा निदेशालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और फिर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने की। बैठक में शिक्षक नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार पदोन्नति की प्रक्रिया में देरी कर रही है जिससे प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति रुकी हुई है। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में तैनाती के लिए शिक्षकों के गुणांकों में विसंगति की भी शिकायत की गई। इसके अलावा स्थानांतरण प्रक्रिया को समय पर पूरा करने की मांग की गई। शिक्षक नेताओं ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से शिक्षक बेवजह परेशान हो रहे हैं और सरकार शिक्षक हितों की लगातार अनदेखी कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने बताया कि जिन स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां अभी शुरू नहीं हुई हैं, वहां के शिक्षक एक जून से शिक्षण कार्य के अलावा किसी भी प्रशासनिक, गैर-शिक्षण या अतिरिक्त कार्य को नहीं करेंगे। एक जुलाई से यह निर्णय पूरे प्रदेश के सभी स्कूलों पर लागू किया जाएगा। इसके साथ ही जून माह में शिक्षा निदेशालय में धरना-प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। चेतावनी देते हुए चौहान ने कहा कि यदि सरकार ने शिक्षकों की मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया तो संगठन को मजबूर होकर प्रदेशभर में आंदोलन छेड़ना पड़ेगा।
बैठक में प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट, उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष भूपाल चिलवाल, जिला मंत्री राजू मेहरा, शिक्षक नेता नितेश कांडपाल, खुशाल सिंह मेहरा, गोकुल सिंह मर्तोलिया, रवि शंकर गुसाईं समेत कई शिक्षक नेता मौजूद रहे। बैठक से पहले कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के नव निर्वाचित जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का संगठन की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
