हरिद्वार
हरकी पैड़ी के पास लॉज में भीषण आग, 35 यात्रियों को पुलिस और दमकल ने बचाया
हरिद्वार। हरकी पैड़ी के पास शुक्रवार देर रात एक लॉज में अचानक भीषण आग लग गई। घटना रात करीब 10 बजे की है जब गौरव लॉज में बिजली के बॉक्स में जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते लॉज की गैलरी को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे के समय लॉज के सभी कमरे यात्रियों से भरे हुए थे और अधिकांश यात्री सोने की तैयारी में थे।
जैसे ही आग लगी, लॉज के अंदर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और होटल स्टाफ मौके पर पहुंचे, लेकिन धुआं और लपटें तेज होने की वजह से कोई भीतर नहीं जा पाया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी रितेश शाह और हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी दमकल विभाग की टीमों के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस और दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बालकनी और खिड़कियों के रास्ते 35 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। लॉज की ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों को सीढ़ियों की मदद से रेस्क्यू किया गया। मौके पर दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया।
चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने लॉज प्रबंधन को सुरक्षा के लिहाज से जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
