Connect with us

हल्द्वानी

फर्जी दस्तावेज बनाकर धर्म परिवर्तन कर शादी का मामला: वनभूलपुरा पुलिस ने पांच पर दर्ज किया मुकदमा

Published

on

हल्द्वानी। वनभूलपुरा क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कर धर्म परिवर्तन कर विवाह करने के एक गंभीर मामले में पुलिस ने जांच के बाद पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि एक युवक ने दूसरे समुदाय की युवती से शादी करने के लिए नाम और पहचान बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए।

भोलानाथ गार्डन, हल्द्वानी निवासी ज्योति अग्रवाल ने इस संबंध में वनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसके भाई सागर अग्रवाल की वनभूलपुरा निवासी फरहीन नाम की युवती से पहले दोस्ती हुई और फिर यह रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया। इसके बाद जब सागर ने फरहीन से विवाह का प्रस्ताव रखा तो फरहीन ने विवाह से पहले धर्म परिवर्तन की शर्त रखी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में सड़क हादसे में वनकर्मी की मौत

आरोप है कि फरहीन एक आधार कार्ड सेंटर चलाती है, जिसका फायदा उठाकर उसने सागर के नाम से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनवाए। इन दस्तावेजों में सागर का नाम बदलकर ‘सैम अली खान’ कर दिया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार वर्ष 2021 में दोनों ने फर्जी पहचान के आधार पर विवाह किया था।

ज्योति अग्रवाल ने यह भी बताया कि जब उसने इस मामले की शिकायत एसडीएम से की, तो उसका भाई खुद उसे धमकी देने लगा। बीते दिनों उसने थाना वनभूलपुरा में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि फर्जी दस्तावेज बनवाकर धर्म परिवर्तन करवाया गया और उसे जान से मारने की धमकियां भी दी गईं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी गोलीकांड का खुलासा, थप्पड़ का बदला लेने रची गई साजिश

एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। काठगोदाम निवासी एक मौलवी और हसमत अली नामक व्यक्ति ने सागर व फरहीन की ‘कलमा पढ़कर’ शादी करवाई थी। इसके बावजूद, दोनों को फर्जी पहचान की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी।

मामले की जांच के बाद पुलिस ने सागर, उसकी पत्नी फरहीन, मौलवी, हसमत अली और मलका परवीन नाम की महिला के खिलाफ फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी, धमकी और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860