हल्द्वानी
फर्जी दस्तावेज बनाकर धर्म परिवर्तन कर शादी का मामला: वनभूलपुरा पुलिस ने पांच पर दर्ज किया मुकदमा
हल्द्वानी। वनभूलपुरा क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कर धर्म परिवर्तन कर विवाह करने के एक गंभीर मामले में पुलिस ने जांच के बाद पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि एक युवक ने दूसरे समुदाय की युवती से शादी करने के लिए नाम और पहचान बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए।
भोलानाथ गार्डन, हल्द्वानी निवासी ज्योति अग्रवाल ने इस संबंध में वनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसके भाई सागर अग्रवाल की वनभूलपुरा निवासी फरहीन नाम की युवती से पहले दोस्ती हुई और फिर यह रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया। इसके बाद जब सागर ने फरहीन से विवाह का प्रस्ताव रखा तो फरहीन ने विवाह से पहले धर्म परिवर्तन की शर्त रखी।
आरोप है कि फरहीन एक आधार कार्ड सेंटर चलाती है, जिसका फायदा उठाकर उसने सागर के नाम से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनवाए। इन दस्तावेजों में सागर का नाम बदलकर ‘सैम अली खान’ कर दिया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार वर्ष 2021 में दोनों ने फर्जी पहचान के आधार पर विवाह किया था।
ज्योति अग्रवाल ने यह भी बताया कि जब उसने इस मामले की शिकायत एसडीएम से की, तो उसका भाई खुद उसे धमकी देने लगा। बीते दिनों उसने थाना वनभूलपुरा में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि फर्जी दस्तावेज बनवाकर धर्म परिवर्तन करवाया गया और उसे जान से मारने की धमकियां भी दी गईं।
एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। काठगोदाम निवासी एक मौलवी और हसमत अली नामक व्यक्ति ने सागर व फरहीन की ‘कलमा पढ़कर’ शादी करवाई थी। इसके बावजूद, दोनों को फर्जी पहचान की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी।
मामले की जांच के बाद पुलिस ने सागर, उसकी पत्नी फरहीन, मौलवी, हसमत अली और मलका परवीन नाम की महिला के खिलाफ फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी, धमकी और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
