अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
नमामि गंगे अभियान के तहत नारायण स्वामी आश्रम में योग, वेद और जागरूकता शिविर का आयोजन
नारायण नगर। हिमालय के संत के नाम से प्रसिद्ध नारायण स्वामी आश्रम, नारायण नगर में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा “नमामि गंगे” कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण, स्वच्छता, योग और वैदिक परंपरा के प्रति जनमानस को जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत योगाचार्य डॉ. सुनील लोहनी एवं वेदाचार्य गोपेश पाण्डेय के निर्देशन में योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान सत्र से हुई। इस दौरान प्रतिभागियों को वेद, शास्त्रार्थ और भारतीय आध्यात्मिक परंपराओं से भी परिचित कराया गया।
नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश कोहली ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का संदेश नहीं देता, बल्कि गंगा जैसे पवित्र जलस्रोत के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी रेखांकित करता है।
मुख्य अतिथि विधायक विशन सिंह चुफाल ने अपने वक्तव्य में गंगा को भारत की सांस्कृतिक आत्मा बताया और कहा कि योग एवं वेदों की साधना से व्यक्ति न केवल आत्मविकास करता है, बल्कि प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण में भी अपनी भूमिका निभाता है।
विशिष्ट अतिथि प्रो. गिरीश चन्द्र पंत, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय मुवानी ने “नमामि गंगे” योजना की आवश्यकता और महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने युवाओं से इस दिशा में सक्रिय योगदान देने की अपील की।
प्राचार्य प्रो. प्रेमलता पंत ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना, स्वास्थ्य जागरूकता एवं सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति श्रद्धा का विकास होता है।
इस अवसर पर डॉ. पंकज भट्ट, डॉ. रश्मि टम्टा, डॉ. शिखर, डॉ. मनोज, टीका सिंह, डॉ. नेगी, समेत शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। आयोजन ने योग, वेद और प्रकृति संरक्षण के त्रैतीय संगम का प्रेरणादायक संदेश दिया।
