देहरादून
देहरादून में सेना के ट्रक से स्कूटर सवार युवक-युवती की मौत, चालक पर मुकदमा दर्ज
देहरादून। क्लेमनटाउन क्षेत्र में गुरुवार तड़के साढ़े चार बजे सेना के ट्रक से कुचलकर स्कूटर सवार युवक और उसकी दोस्त की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं। इस मामले में सेना के ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में रानीखेत अल्मोड़ा निवासी 22 वर्षीय वैभव जोशी और उनकी परिचित रितिका जोशी शामिल हैं। वैभव देहरादून में क्लेमनटाउन क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करते थे, जबकि रितिका बालावाला क्षेत्र में रहती थीं। गुरुवार तड़के दोनों स्कूटर से ऋषिकेश घूमने निकले थे। जैसे ही वे क्लेमनटाउन के टर्नर रोड पर लेन सी-24 के पास पहुंचे, वहां से गुजर रहे सेना के ट्रक ने उनके स्कूटर को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने तत्काल दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया और दोनों शव परिजनों को सौंप दिए।
सीओ-सदर अंकित कंडारी के अनुसार, मृतक वैभव के मामा रघुवर दत्त तिवारी (निवासी प्रकृति विहार) की तहरीर पर पुलिस ने सेना के ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना सेना के ट्रक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि सेना इस मामले में पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रही है। हादसे से इलाके में शोक की लहर है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि जिम्मेदारियों को तय किया जा सके।
