उत्तर प्रदेश
नोएडा वृद्धाश्रम में अमानवीयता का खुलासा: 39 बुजुर्गों को दयनीय हालत में पाया गया
नोएडा के एक वृद्धाश्रम में उत्तर प्रदेश महिला आयोग, नोएडा पुलिस और समाज कल्याण विभाग की संयुक्त छापेमारी में चौंकाने वाले हालात सामने आए। छापे के दौरान 39 बुजुर्ग बेहद अमानवीय और दयनीय स्थिति में पाए गए। एक बुजुर्ग महिला बंधी हुई मिली, जबकि अन्य बुजुर्गों को तहखाने जैसे कमरों में बंद किया गया था। कई पुरुषों के पास पहनने के लिए कपड़े नहीं थे और महिलाओं के शरीर पर भी अधूरे कपड़े थे। कुछ के कपड़े मल-मूत्र से सने हुए मिले। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई नोएडा पुलिस द्वारा की जा रही है। यह घटना वृद्धाश्रमों की निगरानी और बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता की सख्त जरूरत को उजागर करती है।
