हरिद्वार
देवी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी वर्ष समारोह के अंतर्गत संस्कार भारती द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन
हरिद्वार। संस्कार भारती हरिद्वार महानगर इकाई द्वारा देवी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, भेल सेक्टर-2 में चित्रकला, निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरिद्वार जिले के 20 से अधिक विद्यालयों के 321 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विजेताओं को 13 जुलाई को भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

प्रांतीय मंत्री राकेश मालवीय ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को भारतीय संस्कृति, इतिहास और महान विभूतियों से जोड़ने का प्रयास किया गया। संस्था सचिव संतोष साहू ने कहा कि यह आयोजन बच्चों में राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने का माध्यम बना।
चित्रकला प्रतियोगिता में देवी अहिल्याबाई के जीवन, सेवाओं और पर्यावरण चेतना को रंगों में प्रस्तुत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने लोकमाता के प्रेरणादायक जीवन पर विचार रखे, जबकि प्रश्नोत्तरी में ऐतिहासिक ज्ञान की परीक्षा ली गई।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि, समाजसेवी, शिक्षाविद, साहित्यकार, संस्कार भारती पदाधिकारी, शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन इकाई मंत्री संतोष कुमार साहू द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
