हल्द्वानी
रेड अलर्ट के चलते नैनीताल जनपद के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 21 जुलाई को रहेंगे बंद
नैनीताल। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 21 जुलाई 2025 को जनपद नैनीताल सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। इस संभावित मौसम प्रणाली के दृष्टिगत विभाग ने “रेड अलर्ट” जारी किया है। इसी को लेकर जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए सोमवार, 21 जुलाई को जनपद में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

इस संबंध में जिलाधिकारी वंदना ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी वर्षा के कारण भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव तथा नदी-नालों में तेज बहाव जैसी आपदा संभावनाओं को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसी उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा या खतरे का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि संबंधित शैक्षणिक व प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में आवश्यकतानुसार उपस्थित रहेंगे ताकि आपदा की स्थिति में उचित समन्वय एवं त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। प्रशासन की ओर से सभी नागरिकों से सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से नदी-नालों के आसपास न जाने की अपील की गई है।
