नैनीताल
कैलाखान में बोल्डर गिरने से स्कूटी सवार युवक की मौत, साली घायल
नैनीताल। भवाली रोड के कैलाखान क्षेत्र में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठी साली गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार भवाली के श्यामखेत निवासी रमेश चंद्र आर्य (33 वर्ष) पुत्र गिरीश चंद्र अपनी साली सपना को जांच कराने बीडी पांडे अस्पताल लेकर आए थे। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा न मिलने पर दोनों स्कूटी से वापस लौट रहे थे। दोपहर करीब एक बजे जब वे कैलाखान पहुंचे तो अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे। इसी दौरान एक बड़ा पत्थर रमेश के सिर पर लगा, जिससे वह स्कूटी समेत सड़क पर गिर गया।
सूचना पर एएसआई सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि सपना का इलाज चल रहा है।
मृतक के परिजनों ने हादसे के लिए निर्माण कार्य में लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। वहीं विभागीय अधिकारियों ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि पत्थर प्राकृतिक भूस्खलन के कारण गिरे हैं।
