अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
अल्मोड़ा: 70 वर्षीय व्यवसायी 10 दिन तक डिजिटल अरेस्ट, 19 लाख की साइबर ठगी
अल्मोड़ा। देघाट थाना क्षेत्र में साइबर ठग ने 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यवसायी को मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर दस दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर दिया। इस दौरान ठग ने उन्हें झांसे में लेकर करीब 19 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर गांव निवासी पीड़ित व्यवसायी को 25 अगस्त को एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना चेहरा नहीं दिखाया और कहा कि उनका नंबर गलत काम में इस्तेमाल हो रहा है। इसके बाद कथित क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस स्टेशन से कॉल कर उन्हें बताया गया कि वे केनरा बैंक में धोखाधड़ी करने वालों से जुड़े हुए हैं और उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस बन रहा है।
डरे-सहमे व्यवसायी को ठग ने दस दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और अलग-अलग खातों में 18.80 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब तक उन्हें ठगी का अहसास हुआ, रकम उनके खाते से निकल चुकी थी।
देघाट थाना प्रभारी एसओ गंगाराम सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच साइबर टीम को सौंपी गई है।
