अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
अल्मोड़ा: गोविन्दपुर दुग्थ समिति ने बोनस बांटा, दी पशु पोषण की जनकारी
अल्मोड़ा। यहां से 40 किमी दूर गोविन्दपुर दुग्थ समिति ने बोनस वितरण किया। वर्ष 2014-15 से 2023-24 तक कुल 257418 रूपयों की धनराशि 184 दुग्ध उत्पादकों को बांटी गई। 8140 रूपये प्राप्त कर कुंदन सिंह प्रथम,7674 रूपये प्राप्त कर नारायण दत्त द्वितीय,7255 रूपये लेकर नंदन सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर दुग्ध उत्पादकों को संबोधित करते हुए दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने दुग्ध उत्पादकों के हितों को सर्वोपरि बताते हुए उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। पशु चिकित्सक दीपेन्द्र सिंह गौनिया ने पशु पोषण की जानकारी दी तथा दवा वितरित की, दुग्ध निरीक्षक राम प्रसाद आर्या ने डेरी विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ब्योरा रखा । सहायक प्रवंधक महिला डेरी परियोजना ने विभागीय अधिकारियों व कार्यक्रमों की जानकारी दी इस अवसर पर दुग्ध संघ प्रवंध कमेटी सदस्य ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, नीमा बाजनी मुख्य रूप से उपस्थित थे। समिति सचिव हरीश तिवारी ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया सहायक क्षेत्र पर्यवेक्षक शोभा डालाकोटी भी इस अवसर पर उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन आनन्द सिंह विष्ट अध्यक्षता नन्दन सिंह ने की।
