देहरादून
वुमेंस यूपीएल की धमाकेदार शुरुआत: नीलम की हैट्रिक और अनन्या के हरफनमौला खेल से टिहरी व पिथौरागढ़ की जीत
देहरादून। वुमेंस उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) का आगाज मंगलवार को रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड में धूमधाम से हुआ। खेल मंत्री रेखा आर्या ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और कहा कि यूपीएल न केवल प्रदेश के युवाओं को पहचान दिलाने का मंच बनेगा बल्कि उत्तराखंड की खेल संस्कृति को भी नई ऊंचाई देगा। उद्घाटन अवसर पर उत्तराखंडी गायक करिश्मा शाह और रुहान भारद्वाज ने लोकगीतों की प्रस्तुति देकर समां बांधा।
पहले मैच में पिथौरागढ़ हरिकेंस ने मसूरी थंडर्स को सात विकेट से हराया। मसूरी की कप्तान अमीषा बहुखंडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मानसी जोशी ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार गेंदबाजी से की और पहला ओवर मेडन निकाला। पावरप्ले में मसूरी की टीम संघर्ष करती दिखी और छह ओवरों तक केवल 25 रन बना पाई। रीना जिंदल ने टीम को संभालने की कोशिश की और 37 गेंदों पर 24 रन जोड़े, लेकिन टीम 91 रन पर सिमट गई।
पिथौरागढ़ की ओर से ईशा गुलरिया और रुद्रा शर्मा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि मानसी जोशी और वैशाली तुलेरा ने एक-एक सफलता हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए मनीषा कुंवर ने आक्रामक शुरुआत दी। इसके बाद अनन्या ने 35 और नंदिनी ने नाबाद 31 रन की पारी खेली। पिथौरागढ़ ने 16वें ओवर में सात विकेट शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। अनन्या को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया।

टिहरी को नीलम का तोहफा
दूसरे मुकाबले में टिहरी क्वींस ने कप्तान नीलम भारद्वाज के शानदार प्रदर्शन से हरिद्वार स्टार्म को सात विकेट से पराजित किया। हरिद्वार की सलामी बल्लेबाज ज्योति गिरी और दीपिका चंद ने ठोस शुरुआत दी। दीपिका ने 47 और ज्योति ने 21 रन बनाए। लेकिन इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 20 ओवरों में 116 रन ही बना सकी।
मैच का सबसे रोमांचक पल तब आया जब कप्तान नीलम ने 19वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। महिला यूपीएल में यह पहली हैट्रिक रही।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टिहरी की शुरुआत खराब रही। मेघा और आरती जल्दी आउट हो गईं, लेकिन नीलम ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया। उन्होंने 86 रनों की नाबाद पारी खेली और अंकिता के साथ साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। अंकिता ने 17 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए नीलम “प्लेयर ऑफ द मैच” चुनी गईं।
पूरे देश में गूंजेगी यूपीएल
उद्घाटन समारोह में खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आने वाले वर्षों में यूपीएल की गूंज पूरे देश में सुनाई देगी। इस तरह के आयोजन युवाओं को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देंगे और उत्तराखंड को “खेल भूमि” बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे। उन्होंने कहा कि हर घर से एक खिलाड़ी निकले, तभी प्रदेश खेलों में सच्ची पहचान बना सकेगा।
टूर्नामेंट के उद्घाटन में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के अध्यक्ष दीपक मेहरा, सचिव किरण रौतेला वर्मा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. गिरीश गोयल, पूर्व सचिव महिम वर्मा सहित यूपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन सुनील कुमार जोशी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
