हल्द्वानी
हल्द्वानी: त्योहारी भीड़ में सक्रिय बुआ-भतीजी गिरोह गिरफ्तार, महिलाओं को बनाती थीं निशाना
हल्द्वानी। खरीदारी के बीच हल्द्वानी के मंगलपड़ाव क्षेत्र में महिलाओं के पर्स और दस्तावेज चोरी करने वाली बुआ-भतीजी की जोड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए पैसे और दस्तावेज बरामद कर मामले का खुलासा किया। दोनों आरोपी त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले बाजारों में सक्रिय रहती थीं और खास तौर पर महिलाओं को निशाना बनाती थीं।
जानकारी के अनुसार, नौ अक्तूबर को सुशीला आर्या नाम की महिला ने काठगोदाम थाना पुलिस को तहरीर दी थी कि वह करवाचौथ की खरीदारी के लिए मंगलपड़ाव बाजार गई थीं। भीड़ के दौरान किसी ने उनके बैग से पर्स और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए। पर्स में करीब तीन हजार रुपये नकद थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की तलाश शुरू की। फुटेज से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने सिंधी चौराहे के पास से दो महिलाओं को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात स्वीकार की। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान मिथलेश निवासी बिसालपुर रोड, बरेली और मीना निवासी ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों रिश्ते में बुआ-भतीजी हैं और अक्सर यूएस नगर व हल्द्वानी में अपने रिश्तेदारों के घर रुककर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि त्योहारों के सीजन में बाजारों की भीड़ का फायदा उठाकर वे पर्स, ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान चोरी करती हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों ने पहले भी हल्द्वानी बाजार में कई वारदातें की हैं। फिलहाल दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
