हल्द्वानी
हल्द्वानी में बेकाबू थार का कहर! ड्यूटी जा रहे सुपरवाइजर को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत
हल्द्वानी के देवलचौड़ चौराहे पर बेकाबू थार कार ने ड्यूटी जा रहे 55 वर्षीय सुपरवाइजर जीवन चंद्र पंत को कुचल दिया, जिनकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने लखनऊ के पर्यटक चालक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।
हल्द्वानी। शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। ड्यूटी पर जा रहे एक निजी कंपनी के सुपरवाइजर को बेकाबू थार कार ने कुचल दिया, जिससे उनकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चालक समेत कार में सवार चार पर्यटकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस इस मामले में अब परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रही है।
डहरिया सत्यलोक कॉलोनी के निवासी 55 वर्षीय जीवन चंद्र पंत किच्छा की एक कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। वह रोज की तरह शनिवार सुबह सवा छह बजे अपनी ड्यूटी के लिए निकले थे। उन्हें देवलचौड़ चौराहे से किच्छा जाने के लिए गाड़ी पकड़नी थी। सुबह करीब साढ़े छह बजे रामपुर रोड की तरफ से आई एक काली थार कार अचानक बेकाबू हो गई। शॉर्टकट लेने के चक्कर में चालक ने देवलचौड़ चौराहे पर वाहन पर नियंत्रण खो दिया।
तेज रफ्तार थार सीधे एक दुकान की सीढ़ी से होकर गुजरती हुई जीवन पंत पर जा चढ़ी। इस भयंकर हादसे में जीवन पंत के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को एसटीएच अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, चोटें इतनी गंभीर थीं कि जीवन पंत ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह सड़क हादसा बेकाबू थार चालक की लापरवाही के कारण हुआ।
टीपीनगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थार कार के चालक समेत उसमें सवार अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। ये सभी आरोपी लखनऊ के रहने वाले हैं और नैनीताल घूमने जा रहे थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।
