नैनीताल
नैनीताल: राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे का रूट प्लान जारी! आज से 17 पॉइंट्स पर भारी वाहन प्रतिबंधित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नैनीताल दौरे को देखते हुए पुलिस ने रूट प्लान जारी किया। 3 और 4 नवंबर को वीवीआईपी रूट पर भारी वाहन प्रतिबंधित। जानें हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाले डायवर्जन पॉइंट्स और वैकल्पिक मार्ग।
नैनीताल। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नैनीताल के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने विस्तृत रूट प्लान जारी किया है। इस प्लान के तहत, आज यानी 4 नवंबर को भी सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक वीवीआईपी रूट पर सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा, जिससे आम जनता और पर्यटकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा।
17 पॉइंट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू
पुलिस की ओर से कुल 17 डाइवर्जन प्वाइंट से यातायात को डायवर्ट किया गया है। हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों (अल्मोड़ा, रानीखेत) को जाने वाले सभी भारी वाहन अब हल्द्वानी से सीधे न जाकर, वाया कालाढूंगी, रामनगर होकर अपने गंतव्य को भेजे जा रहे हैं। हल्द्वानी रोडवेज से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहनों को नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक व नगर निगम कट से अटल मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा या वहीं रोक दिया जाएगा।
पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र के लिए खास व्यवस्था
वीवीआईपी भ्रमण के दौरान, रोडवेज, केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली बसें और टैक्सी वाहन वीवीआईपी कार्यक्रम के समय स्टेशनों और टैक्सी स्टैंड पर ही रोक दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, भीमताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों को सलड़ी चौकी, चंदा देवी व अमृतपुर गेट के पास रोका जाएगा। नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाले शेष वाहनों को हनुमानगढ़ी से रूसी बैंड-टू होते हुए मंगोली से कालाढूंगी की ओर भेजा जाएगा। यह व्यवस्था भवाली और भीमताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले यातायात को सुगम बनाने के लिए की गई है। (इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उत्तराखंड पुलिस यातायात विभाग की आधिकारिक सूचना देखें: https://uttarakhandpolice.uk.gov.in/traffic-advisory)
सुरक्षा के मद्देनजर जीरो जोन
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वीवीआईपी के रूसी बैंड-टू पास करने के बाद शहर नैनीताल में वीवीआईपी रूट को जीरो जोन घोषित किया जाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, भवाली की ओर से आने वाले वाहनों को टूटा पहाड़ भवाली रोड में रोका जा रहा है, जबकि कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले वाहनों को रूसी-1, बारापत्थर, चीनाबाबा तिराहा और गोलघर से कुछ पहले ही रोका जाएगा। प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की है ताकि राष्ट्रपति का दौरा सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
