हल्द्वानी
आईवीआरआई मुक्तेश्वर में ‘वन हेल्थ’ पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मंथन शुरू
नैनीताल के मुक्तेश्वर स्थित IVRI में आज से 3-दिवसीय ‘वन हेल्थ’ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (VIBCON-2025) शुरू हो गया है। 250 से अधिक वैज्ञानिक पशु स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा पर मंथन करेंगे। पूरी खबर पढ़ें!
नैनीताल। मुक्तेश्वर स्थित आई.सी.ए.आर.-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आई.वी.आर.आई.) में आज से “वन हेल्थ” (One Health) दृष्टिकोण पर एक महत्वपूर्ण तीन-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन शुरू हो गया है। यह सम्मेलन 6 से 8 नवम्बर तक चलेगा। इसमें भारत सहित विदेशों से आए 250 से अधिक वैज्ञानिक, शोधार्थी और विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानव, पशु और पर्यावरण स्वास्थ्य के अंतर्संबंधों पर वैज्ञानिक विमर्श को बढ़ावा देना है, क्योंकि यह विषय वर्तमान वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए बेहद ज़रूरी है।
🤝 “विबकॉन-2025” में विशेषज्ञ करेंगे शोध और अनुभव साझा
यह सम्मेलन भारतीय पशु चिकित्सा प्रतिरक्षा विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी सोसाइटी (आई.एस.वी.आई.बी.) के 30वें वार्षिक अधिवेशन के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसे ‘विबकॉन-2025’ (VIBCON-2025) नाम दिया गया है। आई.वी.आर.आई. के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त और अध्यक्ष डॉ. यशपाल सिंह मलिक इस आयोजन के संरक्षक और अध्यक्ष हैं। सम्मेलन में पशु स्वास्थ्य, प्रतिरक्षा विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, महामारी विज्ञान और जनस्वास्थ्य जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी। देश-विदेश के विशेषज्ञ अपने नवीनतम शोध और क्षेत्र के अनुभव साझा करेंगे।
🌐 रोगाणुरोधी प्रतिरोध और जलवायु परिवर्तन पर फोकस
संयुक्त निदेशक डॉ. वाई.पी.एस. मलिक ने बताया कि ‘विबकॉन-2025’ का मूल उद्देश्य “वन हेल्थ” के माध्यम से पशुधन उत्पादन, संरक्षण और स्वास्थ्य संवर्धन पर केंद्रित वैज्ञानिक विमर्श को प्रोत्साहित करना है। यह मंच पशुजन्य रोगों, रोगाणुरोधी प्रतिरोध (AMR), खाद्य सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक रणनीतियाँ विकसित करने में सहायक होगा। ये सभी कारक सीधे तौर पर किसानों की आजीविका और देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करते हैं।
📈 किसानों की आजीविका और सहयोग को मिलेगी नई दिशा
आज से शुरू हुआ यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और उद्योग विशेषज्ञों को “वन हेल्थ” के उभरते क्षेत्रों में नवीनतम प्रगतियों से अवगत कराएगा। यह अंतर-संस्थागत और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को भी एक नई दिशा प्रदान करेगा। आई.वी.आर.आई. मुक्तेश्वर में आयोजित यह कार्यक्रम देश में पशुधन कल्याण, खाद्य सुरक्षा और किसानों की आजीविका को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
