Connect with us

हरिद्वार

हरिद्वार स्वास्थ्य इकाइयों में स्वच्छता क्रांति: ‘स्वच्छ हाथ, स्वस्थ जीवन’ पर कायाकल्प शपथ

Published

on

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर हरिद्वार की सरकारी चिकित्सा इकाइयों में ‘स्वच्छ हाथ, स्वस्थ जीवन’ थीम पर जागरूकता सत्र आयोजित हुआ। संक्रमण नियंत्रण पर जोर देते हुए चिकित्सकों और स्टाफ ने कायाकल्प शपथ ली।

हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (9 नवंबर) के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के दिशा-निर्देशों पर जिले की सभी सरकारी चिकित्सा इकाइयों में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। आज, 07 नवंबर, 2025 को ‘स्वच्छ हाथ, स्वस्थ जीवन’ (Clean Hands Healthy Lives) थीम पर गुणवत्ता आश्वासन (Quality Assurance) और जागरूकता सत्रों का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। इस पहल का मुख्य उद्देश्य चिकित्सालयों में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण और रोगी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है।


मुख्य व्याख्यान में संक्रमण नियंत्रण पर जोर


जिला चिकित्सालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख अधीक्षक डॉ० रणवीर सिंह ने की। इस दौरान, राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार की माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ० निशात अंजुम ने मुख्य व्याख्यान दिया। डॉ. अंजुम ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण रोकथाम और नियंत्रण (IPC) के प्रोटोकॉल पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से हैंड हाइजीन के पाँच महत्वपूर्ण क्षणों (Five Moments of Hand Washing Hygiene) और बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के सही तरीकों पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमसिंह धूमल हरिद्वार पहुंचे, हरकीपैड़ी पर स्नान कर गंगापूजन किया


उत्साहपूर्वक ली गई ‘कायाकल्प स्वच्छता शपथ’


इस महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। सत्र के अंत में, समस्त चिकित्सा इकाइयों के अधिकारियों, चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा कायाकल्प स्वच्छता और स्वच्छता संरक्षण की शपथ ली गई। सभी प्रतिभागियों ने एक सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण प्रदान करने, संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकॉल का पालन करने तथा जन-स्वास्थ्य के प्रति निरंतर सुधार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग का अपहरणकर्ता दबोचा


बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की पहल


प्रमुख अधीक्षक डॉ० रणवीर सिंह ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों के सक्रिय योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल उत्तराखंड के नागरिकों को बेहतर और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में रेडियोलॉजी परामर्शदाता डॉ० मनीष दत्त और वरिष्ठ बाल रोग परामर्शदाता डॉ० संदीप निगम जैसे विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति भी दर्ज की गई, जिससे यह संदेश स्पष्ट हुआ कि स्वास्थ्य इकाइयों में स्वच्छता क्रांति एक सामूहिक प्रयास है।

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860