चमोली/उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग/टिहरी/पौड़ी
शर्मनाक! पौड़ी में नशे में धुत हेडमास्टर सड़क पर पड़ा मिला; वीडियो वायरल, DM ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश
पौड़ी गढ़वाल के थैलीसैंण ब्लॉक में जूनियर हाईस्कूल के हेडमास्टर गणेश प्रकाश पौधरी शराब पीकर सड़क पर बेहोश मिले। गांव की महिला ने वीडियो वायरल किया। डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी।
पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के थैलीसैंण ब्लॉक से शिक्षा के क्षेत्र को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जूनियर हाईस्कूल मरोड़ा के हेडमास्टर गणेश प्रकाश पौधरी मंगलवार सुबह स्कूल टाइम के दौरान शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर बेहोश पड़े मिले। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है। वीडियो में गांव की एक महिला हेडमास्टर की हालत देखकर आक्रोश व्यक्त करती सुनाई दे रही है।
महिला ने वायरल वीडियो में कहा कि “हमारे गांव के स्कूल के गुरुजी शराब पीकर रास्ते में बेहोश पड़े हुए हैं। हमारे मरोड़ा गांव के बच्चे इन टीचर से क्या शिक्षा सीखेंगे और कैसे स्कूल पढ़ेंगे?” महिला ने रोष जताते हुए सरकार से मांग की है कि उनके गांव में अच्छे शिक्षक भेजे जाएं। खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) विवेक पवार ने बताया कि जूनियर हाईस्कूल मरोड़ा में कुल 34 बच्चे पढ़ने आते हैं और दो शिक्षक तैनात हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया है। डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि “शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र में इस प्रकार की लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” डीएम ने पूरे मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर संबंधित टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पवार ने तत्काल प्रभाव से दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। कमेटी को निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत स्कूल जाकर या संबंधित लोगों से बात करके तीन दिन के भीतर पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट कार्यालय में जमा करें। बीईओ ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर हेडमास्टर के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना उन सभी शिक्षकों के लिए एक चेतावनी है जो अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह हैं।
