हल्द्वानी
हल्द्वानी: श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में उमड़े हजारों भक्त; भव्य निशान यात्रा और भजन संध्या में राम-श्याम जी ने बांधा समां
हल्द्वानी की मंगल पड़ाव सब्जी मंडी में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन हुआ। लटूरिया महाराज आश्रम से निशान यात्रा शुरू हुई, जिसमें राजनीतिक हस्तियों समेत हजारों भक्त शामिल हुए।
हल्द्वानी: आस्था और भक्ति के संगम, श्री श्याम सेवा मंगल पड़ाव परिवार द्वारा आयोजित तृतीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन हल्द्वानी के मंगल पड़ाव सब्जी मंडी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दिव्य आयोजन का शुभारंभ श्री लटूरिया महाराज आश्रम मंदिर से हुआ, जहाँ से भव्य निशान यात्रा प्रारम्भ हुई। निशान यात्रा बरेली रोड मुख्य मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुई, जिसमें हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस भव्य आयोजन में प्रमुख भजन गायकों ने अपनी संगीतमयी प्रस्तुति से समां बांध दिया। बरेली से आए श्री राम-श्याम जी, रुद्रपुर से श्री आलोक श्रीवास्तव जी और अल्मोड़ा से नीलम गंगोला जी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिसका समस्त श्याम प्रेमियों ने देर रात तक आनंद लिया। इस दौरान पूरा मंगल पड़ाव क्षेत्र भक्तिमय रंग में डूबा रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम सेवा परिवार के सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजक हरीश केसरवानी, संदीप केसरवानी, बंटी गुप्ता और मुकेश केसरवानी समेत युवा वैश्य महासभा अध्यक्ष अतुल जायसवाल और महामंत्री कपिल अग्रहरि ने सक्रिय भूमिका निभाई। इनके अलावा, सुमित केसरवानी, हरीश राजपूत, मनोज केसरवानी और सब्जी मंडी मंगल पड़ाव संगठन आदि का भी विशेष योगदान रहा।
इस धार्मिक आयोजन में कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें भाजपा नैनीताल के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट, विधायक लालकुआं मोहन बिष्ट, विधायक हल्द्वानी सुमित हृदेश और दर्जा राज्य मंत्री दिनेश आर्य प्रमुख थे। शंकर कोरंगा, रेनू अधिकारी, जिला महामंत्री विनीत अग्रवाल समेत हजारों की संख्या में श्री श्याम भक्तजन इस महोत्सव में शामिल हुए। यह महोत्सव हल्द्वानी की धार्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया।
