अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
अल्मोड़ा: स्कूल के पास मिला 20 किलो विस्फोटक, दिल्ली ब्लास्ट के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर
अल्मोड़ा के सल्ट में स्कूल के पास 20 किलो विस्फोटक (जिलेटिन) मिलने से हड़कंप। पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने पूरे जंगल को घेरा। जानिए क्या है पूरा मामला।
अल्मोड़ा। जिले से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां सल्ट क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा के पास भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से करीब 20 किलो 125 ग्राम वजनी 161 जिलेटिन की छड़ें बरामद की हैं। दिल्ली ब्लास्ट के बाद हुई इस बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं।
बच्चों की नजर ने टाला बड़ा हादसा
इस विस्फोटक को सबसे पहले गुरुवार को स्कूल के कुछ बच्चों ने देखा था। बच्चों ने झाड़ियों में पड़ी संदिग्ध वस्तुओं की जानकारी तुरंत अपने शिक्षकों को दी। शिक्षकों ने समझदारी दिखाते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही शुक्रवार को भिकियासैंण पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और विस्फोटक को अपने कब्जे में लिया।
एसपी ने संभाला मोर्चा, पूरे जंगल में सर्च ऑपरेशन
मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार सुबह एसएसपी (SSP Almora) खुद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। बम डिस्पोजल स्क्वॉड, एलआईयू और आईआरबी की संयुक्त टीमों ने स्कूल के आसपास के जंगल और पगडंडियों में सघन तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया। पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि इलाके में कोई और विस्फोटक सामग्री तो नहीं छिपी है।
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 4 (क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और धारा 288 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स जिलेटिन के नमूनों की जांच कर रहे हैं ताकि इसके स्रोत (Source) का पता लगाया जा सके। बरामद विस्फोटक को नष्ट करने के लिए कोर्ट से अनुमति भी ले ली गई है।
पुलिस की लोगों से अपील
दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में हुई हालिया घटनाओं को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) अलर्ट मोड पर है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस यह जांचने में जुटी है कि इतना भारी विस्फोटक स्कूल के पास किस इरादे से लाया गया था।
