उधमसिंह नगर
रामपुर बॉर्डर चेकिंग: UP दरोगा की कार से ब्लैक फिल्म, BJP नेता की गाड़ी से हूटर उतारा
दिल्ली धमाके के बाद रामपुर बॉर्डर पर सख्त चेकिंग के दौरान यूपी के दरोगा और एक बीजेपी नेता नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए। पुलिस ने दोनों से ब्लैक फिल्म और हूटर उतरवाकर 30 से अधिक वाहनों के चालान काटे।
रुद्रपुर। दिल्ली में हुए धमाके के बाद उत्तराखंड पुलिस ने अपनी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। इसी क्रम में रामपुर बॉर्डर पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियम तोड़ने वाले वीआईपी लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस के इस अभियान में उत्तर प्रदेश के एक पुलिस दरोगा और एक भाजपा नेता नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए।
दिल्ली धमाके के बाद बढ़ी सख्ती
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दिल्ली धमाके को देखते हुए जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरप्रदेश और नेपाल से सटी सीमाओं पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार देर शाम सीओ प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामपुर सीमा पर चेकिंग की। इसी दौरान एक कार से तलवार मिलने पर चालक के विरुद्ध तुरंत कानूनी कार्रवाई की गई।
नियम तोड़ने पर दरोगा और नेता पर एक्शन
चेकिंग के दौरान, यूपी पुलिस के एक दरोगा अपनी कार पर ब्लैक फिल्म (काली फिल्म) लगाकर आते हुए पकड़े गए, जो यातायात नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। पुलिस ने दरोगा की कार से तुरंत ब्लैक फिल्म उतरवाई। हालांकि, दरोगा के माफी मांगने पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इसके अलावा, एक दूसरी कार में उत्तरप्रदेश के एक भाजपा नेता दो हूटर लगाकर घूम रहे थे। पुलिस ने नेता की गाड़ी से भी दोनों हूटर उतरवा दिए। पुलिस ने साफ किया कि वीआईपी हो या आम नागरिक, नियम सबके लिए समान हैं।
30 से अधिक वाहनों पर चालान
पुलिस टीम ने इस पूरे अभियान के दौरान यातायात नियम तोड़ने पर 30 से अधिक अन्य वाहन चालकों को भी पकड़ा और उनके चालान काटे। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा और यातायात नियम उल्लंघन को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में सख्ती जारी रहेगी। यह कार्रवाई संदेश देती है कि आपातकाल और सुरक्षा कारणों के चलते किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
