चमोली/उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग/टिहरी/पौड़ी
पौड़ी में गुलदार ने पुजारी को उतारा मौत के घाट! आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग टीम को घेरा
पौड़ी के गजल्ड गांव में सुबह मंदिर जा रहे 45 वर्षीय पुजारी राजेंद्र नौटियाल पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने वनकर्मियों को बंधक बनाया।
पौड़ी। जिले में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ गुलदार के हमले में एक पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पौड़ी जिला मुख्यालय से महज़ 14 किलोमीटर दूर स्थित गजल्ड गांव की है। ग्रामीणों के अनुसार, राजेंद्र नौटियाल (45) सुबह करीब 7 बजे गांव के पास स्थित शिवालय में पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे। रास्ते में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की और खून के निशानों का पीछा करते हुए उनका क्षत-विक्षत शव बरामद किया।
इस दुखद घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों में वन विभाग के ख़िलाफ़ इतना गुस्सा था कि जब टीम मौके पर पहुंची, तो उन्हें गांव के एक कमरे में बंद कर दिया गया। एक महिला ने आरोप लगाया कि जिला मुख्यालय से निकट होने के बावजूद घटना के चार घंटे बाद तक कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। आक्रोशित लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की और शव उठाने से साफ इनकार कर दिया।
हालात तब और बिगड़ गए जब स्थानीय भाजपा विधायक राजकुमार पोरी मौके पर पहुंचे। उन्हें भी ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा और उनके सामने ही लोगों ने धामी सरकार और वन मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए डीएम स्वाति भदौरिया को घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा। ग्रामीणों को शांत करने के लिए, वन विभाग ने अंततः गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने और ज़रूरत पड़ने पर उसे मारने (शूटआउट) के आदेश जारी किए। इन आश्वासनों के बाद ही ग्रामीण शव उठाने को राजी हुए।
मृतक राजेंद्र नौटियाल अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे; वह गांव से पौड़ी दूध लाकर बेचा करते थे। उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी, 15 वर्षीय बेटे और एक बेटी पर आजीविका का संकट गहरा गया है। इस घटना के बाद, एहतियात के तौर पर संकुल ढ़ाण्डरी, बाड़ा और चरधार के सभी स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। साथ ही पौड़ी और कोट विकासखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में भी 5 से 8 दिसंबर तक छुट्टी का ऐलान किया गया है।
