हल्द्वानी। हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे मदरसों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए रविवार से सीलिंग अभियान शुरू कर दिया। एडीएम विवेक राय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई सुबह 9 बजे शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक लगातार जारी रही। पहले ही दिन प्रशासन ने 14 मदरसों को सील कर दिया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
एडीएम विवेक राय ने बताया कि शासन से निर्देश मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। शासन द्वारा बगैर मान्यता के संचालित धार्मिक शिक्षण संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इस क्रम में कुछ समय पहले प्रशासन ने चार अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की थी, जिसे शहर में संचालित मदरसों का सर्वे करने का जिम्मा सौंपा गया।
सर्वे के दौरान यह तथ्य सामने आया कि वनभूलपुरा क्षेत्र में 18 मदरसे बिना किसी वैध मान्यता और अनुमति के संचालित हो रहे हैं। इन मदरसों में न तो सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था और न ही शासन द्वारा निर्धारित नियमों की अनुपालना की जा रही थी। इसके चलते प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए रविवार से सीलिंग अभियान शुरू किया।
अभियान के पहले दिन वनभूलपुरा के अलग-अलग इलाकों में स्थित 14 मदरसों को सील किया गया। इनमें से एक मदरसे को प्रशासन ने अपने कब्जे में भी ले लिया है। अधिकारियों ने बताया कि बाकी मदरसों पर भी सोमवार को कार्रवाई जारी रहेगी। एहतियातन क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।
अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मच गई है। कई अभिभावकों और मदरसा संचालकों ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे संवादहीन बताया है, जबकि प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह नियमानुसार है और बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा की गुणवत्ता एवं कानूनी प्रावधानों के तहत की जा रही है।
प्रशासन की इस कार्रवाई को शासन की सख्त नीति के रूप में देखा जा रहा है, जो भविष्य में भी नियमों के उल्लंघन पर कठोर कदम उठाने का संकेत देती है।
