काशीपुर। बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गणों ने पिछले 3 दिन से कार्य का बहिष्कार किया हुआ है। वह तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी से खेद प्रकट किए जाने तथा संबंधित वादों को पूर्व की भांति उपजिलाधिकारी द्वारा ही सुनवाई किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। इसी के समर्थन में जसपुर काशीपुर बाजपुर किच्छा सितारगंज खटीमा कि सभी बार एसोसिएशन में भी काशीपुर बार का समर्थन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है।आम जनता को तो नुकसान होगा ही सबसे बड़ा नुकसान अधिवक्ताओं का होगा। परगना मजिस्ट्रेट के यहां सुनवाई ना होने से अधिकतर मामले जिले में ही पहुंचेंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य हरीश नेगी पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट, नरेश पाल, सुनील यादव, गौरव रस्तोगी, उस्मान मलिक, संजय भारद्वाज, शाकिर अली, मोहम्मद जफर सैफी, नूर अहमद, विजय सिंह, सुरेश कश्यप, नरेश खुराना, मोहम्मद अली, पूनम महरोत्रा, सावित्री सक्सेना, राजेंद्र यादव, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह, अख्तर अली, प्रदीप सक्सेना, सुमित राठी, शालिनी गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, सुधीर चौहान, नवनीत राजपूत, इसरार अहमद, राजेंद्र सक्सेना, गौरव रस्तोगी, पवन कुमार, आदि के अलावा समस्त अधिवक्ता का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
एलआर एक्ट 201 की सुनवाई को लेकर अधिवक्ताओं ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल
By
Posted on