नए अस्पताल निर्माण के लिए किया भूमि पूजन
धानाचूली( नैनीताल)। जिले के रामगढ़ क्षेत्र में कार्यरत आरोही संस्था ने वर्ष 1992 से स्वास्थ्य, शिक्षा व आजीविका के क्षेत्र में कार्य शुरू किया। स्वास्थ्य क्षेत्र में एक कदम और बढ़ाते हुए आरोही आरोग्य केंद्र के लिए भूमि पूजन कर इसकी उड़ान को पंख दे दिए है।
यहाँ आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुक्तेश पंत एवं विनीता पंत के साथ डॉ. (कर्नल) चंद्रशेखर पंत, अध्यक्ष आरोही की गरिमामयी उपस्थिति में नए अस्पताल पंडित शुक्र देव पंत द्वारा चिकित्सालय का मंत्रोचारण के साथ भूमि पूजन किया गया। वर्तमान समय में उनके द्वारा भवन निर्माण हेतु आर्थिक सहायता पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य समस्याओं के निदान हेतु सकारात्मक पहल के रूप में है। कार्यक्रम में आरोही बाल संसार के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांध लोगो के मन को मोह लिया। संस्था के सचिव गोपाल नेगी द्वारा अतिथियों का स्वागत कर, कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। संस्था अध्यक्ष डॉ (कर्नल) चंद्रशेखर पंत द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया
इसके अलावा मोहन चंद्र, पूर्व अध्यापक द्वारा पंत परिवार की जीवन वृत्त का व्याखान कर शुक्र देव पंत चिकित्सालय के लिए पंत परिवार के वित्तीय सहयोग हेतू आभार व्यक्त कर आरोही परिवार को सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे सकारात्मक योगदान हेतू धन्यवाद दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुक्तेश पंत द्वारा सभा को संबोधित करते हुए संस्था के पर्वतीय क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों एवं विशेष कर, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में आरोही की उपलब्धि की सराहना करते हुए भविष्य में हर संभव आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
संस्था के अधिशासी निदेशक डॉ पंकज तिवारी द्वारा सभा को संबोधित करते हुए संस्था द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी तथा भविष्य की कार्ययोजनाओं की जानकारी सभा में प्रस्तुत कर आज के कार्यक्रम के विधिवत समापन की घोषणा की।इस अवसर प्रदीप गुप्ता, पूर्व सचिव आरोही के साथ साथ आरोही परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
फ़ोटो। नए अस्पताल निर्माण के लिए भूमि पूजन करते मुख्य अथिति व अन्य।