हल्द्वानी
14 साल की उम्र में प्यार मिला में धोखा तो “विषकन्या” बन गई हल्द्वानी की माही
29 वर्षीय माही ने अपने हुस्न के जाल में हल्द्वानी के कइयों को फंसाया, प्रेमी अंकित की सांप के कटवाकर करवा दी हत्या
कथित प्रेमी के साथ गिरफ्तार होने के बाद सनसनीखेज खुलासे से कइयों की धड़कनें बढ़ी
15 साल से घर छोड़कर अकेली रहती है, बिना जॉब हाई प्रोफाइल लाइफ जीती है
हल्द्वानी। युवा व्यवसायी अंकित को प्रेम जाल में फंसाकर उसकी सांप से डसवाकर हत्या करवाने वाली डॉली उर्फ माही बाहर शातिर है। माही की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं।
दरअसल माही को 14 साल की उम्र में किसी से प्यार में धोखा मिला। इसके बाद उसने भी प्यार के जाल में दूसरों को फंसाकर उनसे खेलना शुरू कर दिया। 29 साल की माही ने कुछ महिलाओं को सीढ़ी बनाकर बड़े रसूखदारों लोगों से नजदीकियां बढाई। 2016 में माही की मुलाकात मोटाहल्दू के दीप काण्डपाल से हुई। दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं। 5 साल पहले उसने अर्जुनपुर में अपना मकान बनाया। आलीशान मकान में अकेली रहती थी। उसने नौकर-नौकरानी भी रखे और लग्जरी लाइफ जीने लगी।
उसके घर रसूखदारों का आना जाना लगा रहता था। वर्ष 2020 में माही की मुलाकात अंकित से हुई। माही कार खरीदना चाहती थी, जबकि अंकित गाड़ियां बेचने का काम करता था। यहां से दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई। अंकित, माही के घर आने जाने लगा। वह हर शनिवार माही के घर में ही रहता था। ये दोनों आपस में पार्टी करते थे साथ-साथ शराब भी पीते थे।
