उधमसिंह नगर
काशीपुर में बिना अनुमति जुलूस पर बवाल, पुलिस पर हमला, कई हिरासत में
काशीपुर। रविवार रात काशीपुर में बिना अनुमति निकाले गए जुलूस ने अचानक बवाल का रूप ले लिया। पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश पर भीड़ ने हमला कर दिया। दो पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटा गया, जबकि डायल 112 की गाड़ी पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए गए। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के मुताबिक, रात लगभग 10 बजे अली खां इलाके में कुछ लोग “आई लव मोहम्मद” लिखे बैनरों के साथ जुलूस निकाल रहे थे। इसकी कोई पूर्व अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई थी। किसी ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों ने जब जुलूस रोकने की कोशिश की तो भीड़ उग्र हो गई और उनसे हाथापाई करने लगी। भीड़ ने पुलिसकर्मियों को घेरकर मारपीट की।
हंगामे के दौरान पुलिस की 112 गाड़ी पर पथराव किया गया। हालात बिगड़ने पर पुलिसकर्मी गाड़ी को बैक गियर में डालकर किसी तरह वहां से निकले। वहीं भीड़ में फंसे अन्य पुलिसकर्मी भी जान बचाकर भागे। सूचना मिलते ही एएसपी अभय प्रताप सिंह अतिरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू किया।
पुलिस ने घटना में शामिल करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। एएसपी ने कहा कि तथ्यों की जांच की जा रही है और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
