बॉब ने 3 करोड़ 75 लाख का बाँटा ऋण
सैकड़ो किसान व महिलाओं ने किया मेले में प्रतिभाग
धानाचूली(नैनीताल)। बैक ऑफ बड़ौदा द्वारा किसान का सम्मान , घर -घर केसीसी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत धानाचूली जनमिलन केंद्र में एक ऋण मेले के साथ उपभोक्ताओं की समस्यओं के निराकरण के लिए बृहद मेले का आयोजन किया गया।
बृहस्पतिवार को धानाचूली में आयोजित बैक आफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी के तत्वाधान में किसान सम्मान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा हल्द्वानी से पहुँचे क्षेत्रीय प्रबंधक समीर कुमार ओझा ने बैंक ऑफ बड़ौदा की अलग अलग शाखाओं जिनमे धानाचूली, खनश्यू, भीमताल, ओखलकांडा और च्यूरीगाढ़, के किसानों और महिला समूह की महिलाओं को इस किसान सम्मान पखवाड़े में 3 करोड़ 75 लाख का ऋण वितरण किया।
क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ओझा ने किसानों से सीधे वार्तालाप करते हुए बैंक के साथ लेन-देन में आ रही समस्याओं और सुविधाओं के बारे में बातचीत की। वही कई किसान उन से रुबरु भी हुए। जिनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया। उन्होंने सरकार द्वारा किसानों की आय दुगुनी करने के लिए बैंकों के माध्यम से कई योजनाओं को चलाया जा रहा है। जिसका लाभ जनता को उठाना चाहिए। जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने बेकिंग ऑनलाइन घोखाधड़ी से भी सावधान रहने की अपील की। कहा कोई भी बैंक कर्मी बनकर आपका पिन नम्बर, आधार या फिर ओटीपी मांग सकता है। जिससे कभी भी किसी को ना बताए। इस दौरान धानाचूली के शाखा प्रबंधक संदीप बोहरा ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर समीर कुमार ओझा के अलावा संजय सुयाल, अनुभव तिवारी, ललित शर्मा क्षेत्रीय बैंक हल्द्वानी जबकि च्यूरीगाढ़ प्रबंधक सुनील कुमार पांडे, भीमताल विजय निगल्टिया ,धानाचूली संदीप बोरा , भुवन सती सहित गणेश सिंह, राजेंद्र सिंह लाल सिंह, बिहारी लाल , रमेश सिंह, गोपाल सिंह,कैलाश , धन सिंह सहित सैकड़ों लोग व महिलाएं बॉब किसान मेले में मौजूद रहे।