रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव, आधार कार्ड से हुई युवक की पहचान
हल्द्वानी। पंजाब की निजी कंपनी में ज्वाइनिंग लेने जा रहे भवाली के एक युवक की हल्द्वानी में ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
भवाली के रेहड़ी निवासी पूर्व सैनिक रमेश चंद्र पांडे का इकलौता बेटा मयंक पांडे (30) सोमवार को घर से पंजाब के भटिंडा जाने को घर से निकला था। मयंक ने पिता से यह कहकर निकला था कि भटिंडा में उसने नई नौकरी ढूंढी है, वहां ज्वाइनिंग लेगा। सोमवार रात तक वह हल्द्वानी पहुंच चुका था। मंगलवार सुबह करीब चार बजे से छह बजे के बीच मयंक की मां सरोज ने फोन किया तो उसने ट्रेन से दिल्ली तक जाने की बात कही थी। कुछ ही घंटे बाद उसका शव भोटिया पड़ाव क्षेत्र स्थित रेलवे क्रॉसिंग से करीब 150 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। लोगों की सूचना पर चौकी प्रभारी कुमकुम धानिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक जब लोगों ने शव देखा उसी समय एक ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई थी। पुलिस को तलाशी में मिले आधार कार्ड से शिनाख्त कर परिजनों को सूचना देकर शव मोर्चरी भिजवा दिया। चौकी प्रभारी कुमकुम धानिक ने बताया कि शव की जेब से कोई ट्रेन का टिकट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से बातचीत भी कर रही है। मामले की जांच की जा रही है।
परिजनों से बातचीत करने पर पता चला कि मयंक माता-पिता का इकलौता बेटा था। मयंक से छोटी बहन वैशाली निजी स्कूल में शिक्षिका है। अप्रैल में उसकी शादी होनी है। मयंक के पिता पूर्व सैनिक हैं। उसकी मां सरोज पांडे मंगोली स्थित एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं।
भवाली घर से पंजाब में नौकरी करने के लिए निकला था युवक, हल्द्वानी में मिली लाश
By
Posted on