किच्छा में भाजपा नेता की भाभी का इसलिए हुआ कत्ल, पुलिस ने किया खुलासा
किच्छा। पुलिस ने विजयलक्ष्मी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। भाजपा नेता धर्मराज जायसवाल की भाभी विजय लक्ष्मी की हत्या उनकी बेहद करीबी रही अंजली शर्मा ने अपने शाहजहांपुर निवासी दोस्त शिवम के साथ मिलकर की थी। दोनों ने पायदान से मुंह और गला दबाकर वारदात को अंजाम दिया और फिर मृतका के गले से चेन समेत अन्य जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गए।
कोतवाली में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 29 जून को भाजपा नेता धर्मराज जायसवाल की भाभी विजयलक्ष्मी का शव उनके बिस्तर पर पड़ा मिला। परिजनों ने मृतका के गले से सोने की चेन व अन्य जेवरात गायब होने की बात बताई थी। कोतवाल सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम को घटना की रात पड़ोस के सीसीटीवी में संदिग्ध युवक-युवती नजर आए। जब दोनों के बारे में जानकारी जुटाई तो युवती परिवार की बेहद करीबी पंत कॉलोनी निवासी अंजलि शर्मा (23) निकली। अंजलि का विजयलक्ष्मी और उनके परिवार से काफी मेलजोल था।
बताया कि मकान बनाने के कारण अंजलि पर काफी कर्जा हो गया था। लोग उसपर पैसे लौटाने का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह जल्द टूट गई। एसएसपी ने बताया कि अंजलि की नजर काफी समय से विजयलक्ष्मी पर थी। शाहजहांपुर निवासी दोस्त शिवम को भी इसकी जानकारी दी तो उसने हत्या की योजना बनाई। वारदात वाली रात शिवम किच्छा आया और दोनों विजयलक्ष्मी के घर पहुंचे। अंजलि जानती थी कि विजयलक्ष्मी घर पर अकेली हैं। इस दौरान शिवम बाहर छिप गया, जबकि अंजलि घर में चली गई। बाद में मौका देखकर शिवम छत पर चढ़ गया। देर रात जब विजयलक्ष्मी को नींद आने लगी तो अंजलि ने शिवम को बुलाया और दोनों ने पायदान से विजयलक्ष्मी का मुंह व गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।
इसके बाद दोनों उसके गले से सोने की चेन, करीब 2500 की नकदी सहित अन्य आभूषण लूटकर फरार हो गए। शिवम लूट का सामान लेकर शाहजहांपुर चला गया था। पुलिस ने लूट का सामान बरामद कर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर दोनों हत्यारोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
विधायक तिलकराज बेहड़ बृहस्पतिवार सुबह भाजपा नेता धर्मराज जायसवाल के पंजाबी मोहल्ले स्थित पैतृक आवास पहुंचे। उन्होंने धर्मराज समेत अन्य परिजनों से मुलाकात कर हत्याकांड पर दुख जताते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही खुलासा करने पर कोतवाल सुंदरम शर्मा की पीठ थपथपाई। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि खुलासे में कोतवाल सुंदरम शर्मा, एसएसआई विनोद जोशी, एसआई दीवान सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश नेगी, राजेंद्र पंत, मनोज कुमार, जगदीश महरा, देवराज सिंह, बृजमोहन सिंह, दीपक बोरा, अदिति, गीता और सोनिया की अहम भूमिका रही। पीड़ित परिवार ने भी हर तरह की सूचना देकर हत्याकांड के खुलासे में सहयोग किया। उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी।
किच्छा में भाजपा नेता की भाभी का इसलिए हुआ कत्ल, पुलिस ने किया खुलासा
By
Posted on