मनमानी और छवि खराब करने का आरोप, धरना देकर जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
स्यालदे (भिकियासैण)। ब्लाक प्रमुख करिश्मा के नेत्रत्व में आज क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में ताला लगा दिया। उन्होंने वीडिओ पर बगैर आम राय के मनमाने तरीके से कार्य करने और ब्लाक प्रमुख की छवि खराब करने के आरोप लगाए हैं। जन प्रतिनिधियों ने धरना देकर, जिलाधिकारी को एसडीएम के माध्यम से शिकायती पत्र भेजा है। खण्ड विकास अधिकारी के विरुद्ध उन्होंने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप आरोप लगाते हुए ब्लाक प्रमुख करिश्मा ने जिलाधिकारी से खण्ड विकास अधिकारी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है।
खण्ड विकास अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ब्लाक प्रमुख करिश्मा ने जिलाधिकारी को 14 सूत्रीय शिकायती पत्र सौंपा है। ब्लाक प्रमुख ने आरोप लगाया है कि खण्ड विकास अधिकारी बगैर सहमति के मनमाने ढंग से काम कर रहे है। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी द्वारा क्षेत्र पंचायतो के कार्यों के टेंडरों में भी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खण्ड विकास अधिकारी पर शासकीय कार्यों का निर्वहन सुचारू रूप से न करने का आरोप भी लगाया है। विकास खण्ड परिसर में मूलभूत सुविधाओं जैसे शौचालय एवं पीने के पानी जैसी सुविधाओं पर भी उन्होंने सवाल उठाया है ।
ब्लाक प्रमुख करिश्मा ने जिलाधिकारी को सौंपे गये पत्र में खण्ड विकास अधिकारी की जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन देने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्यों में ब्लाक प्रमुख के साथ जेष्ठ प्रमुख,सुनील टम्टा, भागवान सिंह, भगत सिंह नेगी, सुंदर सिंह नेगी, अनिता देवी, भूपाल सिंह समेत दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।