अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
प्रत्येक स्कूल में लगेगी इंद्रमणि बडौनी की तस्वीर : खंड शिक्षा अधिकारी नौगाई
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडौनी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने और उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग ने एक सराहनीय पहल शुरू की है। पिथौरागढ़ जनपद के कनालीछीना और डीडीहाट विकासखंडों के सभी विद्यालयों में अब बडौनी जी की तस्वीर लगाई जाएगी।
खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई ने सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र कनालीछीना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बडौनी जी के शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। इसके तहत पहले ही जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों को उनकी तस्वीरें वितरित की जा चुकी हैं और अब उच्च प्राथमिक विद्यालयों को भी तस्वीरें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों और भावी पीढ़ियों को यह बताना है कि इंद्रमणि बडौनी का उत्तराखंड राज्य आंदोलन और लोक संस्कृति को बचाने में कितना बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि बडौनी जी के जन्मदिवस 24 दिसंबर को “लोक संस्कृति दिवस” के रूप में मनाने की दिशा में भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रभारी ब्लॉक समन्वयक एन. डी. पंत, 30 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में माना कि विद्यालयों में बडौनी जी की तस्वीरें लगाने से बच्चों को उनकी विचारधारा और संघर्षों की जानकारी मिलेगी। इससे विद्यार्थियों में अपनी संस्कृति और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित होगा।
स्थानीय शिक्षकों और अभिभावकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम छात्रों को राज्य के इतिहास, संस्कृति और आंदोलन से जोड़ने में महत्वपूर्ण साबित होगा। कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस बात पर भी जोर दिया कि आने वाली पीढ़ी को अपने नायकों और उनके बलिदानों से परिचित कराना आवश्यक है।
कुल मिलाकर, शिक्षा विभाग का यह प्रयास न केवल बडौनी जी के योगदान को स्मरण करने का अवसर देगा, बल्कि छात्रों में भी सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक सरोकारों को मजबूत करेगा।
