हल्द्वानी
पेट्रोल टैंक फटने से कालाढूंगी-हल्द्वानी मार्ग पर जिंदा जले दोनों युवक बागेश्वर निवासी थे
हल्द्वानी।कालाढूंगी-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात हुए दर्दनाक हादसे में बागेश्वर जिले के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दोनों युवक बाइक के टैंक से लीक हुए पेट्रोल में आग लगने के कारण जिंदा जल गए। इस घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है, वहीं स्थानीय लोगों में भी शोक की लहर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान बागेश्वर के दुग नाकुरी निवासी 21 वर्षीय सुमित धानिक और 21 वर्षीय सूरज पांडे के रूप में हुई है। सुमित ने कुछ समय पहले केटीएम बाइक खरीदी थी, जिसे हाल ही में खराबी आने पर रामनगर के एक सर्विस सेंटर में मरम्मत के लिए छोड़ा था। शुक्रवार रात सुमित और सूरज सूरज की केटीएम बाइक से अपनी बाइक लेने रामनगर जा रहे थे।
रास्ते में चकलुवा के पास उनकी बाइक सामने से आ रही स्प्लेंडर बाइक से भिड़ गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि केटीएम बाइक की पेट्रोल टंकी टूट गई और उसमें से पेट्रोल लीक होकर आग पकड़ गया। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी और दोनों युवक आग की चपेट में आ गए। जब तक लोग कुछ कर पाते, दोनों युवक मौके पर ही जलकर दम तोड़ चुके थे।
इस भीषण हादसे में सिर्फ सुमित और सूरज ही नहीं, बल्कि सामने से आ रही स्प्लेंडर बाइक पर सवार गौजाजाली निवासी नूर अहमद और उनकी पत्नी सय्यदा भी गंभीर रूप से झुलस गए। इसके अलावा हाईवे से गुजर रहे गुलजारपुर निवासी जगदीश सैनी और राजेंद्र बोरा भी आग की चपेट में आने से झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। परिजनों ने बताया कि सुमित काफी खुशमिजाज और मेहनती युवक था। बाइक को लेकर वह बेहद उत्साहित था, लेकिन उसकी खुशियां चंद दिनों में ही मातम में बदल गईं। हादसे के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
