उत्तराखण्ड
बिल लाओ, ईनाम पाओ: टिहरी के जसपाल रावत ने जीती ₹15 लाख की इलेक्ट्रिक कार, जानिए उनकी प्रतिक्रिया!
उत्तराखंड सरकार की ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ योजना में टिहरी के जसपाल रावत ने प्रथम पुरस्कार के रूप में जीती शानदार इलेक्ट्रिक कार! मुख्यमंत्री ने फोन पर दी बधाई। जसपाल ने बताया कैसा लगा यह जैकपॉट। पूरी खबर।
टिहरी/देहरादून। उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ मेगा लकी ड्रॉ के प्रथम विजेता टिहरी निवासी जसपाल रावत बन गए हैं। जसपाल ने नैनीताल की सोनिया के साथ, प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक इलेक्ट्रिक कार जीती है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में मेगा लकी ड्रॉ का शुभारंभ किया और दोनों विजेताओं को फोन पर बात कर बधाई दी। इस योजना को लेकर टिहरी में खुशी का माहौल है।

जसपाल रावत ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हुआ जब उन्हें मुख्यमंत्री का फोन आया। उन्होंने बताया, “मैं तो बस हर खरीदारी का बिल ‘BLIP’ ऐप पर अपलोड कर देता था, यह तो आदत बन गई थी। कभी सोचा नहीं था कि एक दिन इलेक्ट्रिक कार जीत जाऊंगा! यह खबर सुनते ही मेरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।” जसपाल ने राज्य सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे न सिर्फ आम लोगों को फायदा हुआ है, बल्कि बाजार में ईमानदारी से बिल देने की आदत भी बढ़ी है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना को “उपभोक्ता जागरूकता व जनभागीदारी का प्रतीक” बताया। उन्होंने कहा कि 2022 में शुरू की गई इस पहल के तहत अब तक 6 लाख 50 हजार बिलों के माध्यम से ₹263 करोड़ का लेनदेन अपलोड किया गया है। इससे राज्य के राजस्व संग्रहण को नई ऊर्जा मिली है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह योजना प्रदेश में अभी जारी रहेगी। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि वे प्रत्येक खरीदारी पर बिल अवश्य मांगें और राज्य के विकास में सक्रिय भागीदार बनें।
मेगा लकी ड्रॉ में जसपाल और सोनिया के अलावा 1886 अन्य विजेताओं का चयन किया गया, जिन्हें कार, ई-स्कूटर, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी जैसे आकर्षक पुरस्कार मिले हैं। ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ योजना के तहत मिला यह जैकपॉट निश्चित रूप से आम आदमी के लिए एक बड़ा उपहार है और यह दर्शाता है कि छोटे से बिल को संभाल कर रखने का कितना बड़ा फायदा हो सकता है। यह योजना वाकई में कर अनुपालन और जनभागीदारी का सशक्त उदाहरण बन चुकी है।
