हरिद्वार। आज प्रदेश व्यापार मण्डल उत्तराखंड महानगर के द्वारा पोड टैक्सी और कॉरिडोर के बहिष्कार को लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने नाई सोता चौक से छोटी सब्ज़ी मंडी तक पैदल मार्च कर अपना विरोध दर्ज किया।
प्रदेश अध्यक्ष राजेंदर चौटाला ने कहा की विकास के नाम पर विनाश हो रहा है पोड टैक्सी व् कॉरिडोर के रुट में बदलाव करना चाहिए अन्यथा बड़ा आंदोलन हरिद्वार बचाने को लेकर किया जाएगा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुमित अरोड़ा एवं जिलाध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट ने कहा की व्यापारियों में भय का माहौल है पोड टैक्सी का नक्शा सोशल मीडिया पर वायरल हो जिससे व्यापारी भय भीत है नक्शे में दर्शाया गया है कि जो लाल लाइन दिखाई दे रही है वहां तक पूरे बाजार को तोड़ा जाएगा जिससे व्यापारियों का भारी नुकसान होगा, सभी व्यापारी की रोजी-रोटी पर संकट आ जाएगा, महानगर अध्यक्ष किशन बजाज ने कहा की हरिद्वार का 70% हिस्सा रोड़ीबेल वाला खाली पड़ा है पोड टैक्सी का संचालन गंगा किनारे हो और कॉरिडोर लालतारों पुल से रोड़ीबेल वाला होते हुए बने।
उन्होंने कहा की शासन प्रशासन बिना व्यापारियों को साथ लिए डीपीआर जारी कर रहा है जिससे व्यापारियों में भारी रोष है कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष भागवत अग्रवाल, मयंक मूर्ति भट्ट, चंदशेखर गोस्वामी, सागर कुमार, मधुर अरोड़ा, विमल सेक्सेना, मनोज सिरोही, अभिषेक गॉड, राहुल चौहान, गोकुल सिंह रावत, प्रवीण शर्मा, अतीश वर्मा, विनीत गुप्ता, विपिन मेहता, मयंक गुप्ता, गुड्डू अग्रवाल, मनोज बिश्नोई, विजय शर्मा, अजय शर्मा, दीपक गौनियाल,कमल गुप्ता, आदि बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।