देहरादून
ऋषिकेश: मस्तराम घाट पर चंडीगढ़ का छात्र गंगा में डूबा, तलाश जारी
ऋषिकेश के मस्तराम घाट पर गंगा में नहाते समय चंडीगढ़ का 20 वर्षीय बीबीए छात्र कुनाल वर्मा तेज बहाव में बह गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर खोजबीन कर रही है।
ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक दुखद घटना सामने आई है। चंडीगढ़ से घूमने आए एक बीबीए छात्र की गंगा नदी के तेज बहाव में बह जाने की खबर है। यह हादसा बुधवार शाम करीब पाँच बजे मस्तराम घाट पर हुआ। डूबे हुए युवक की पहचान कुनाल वर्मा (20), पुत्र सुरेश वर्मा, निवासी जीरकपुर, चंडीगढ़ के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कुनाल वर्मा अपने चार दोस्तों के साथ चंडीगढ़ से ऋषिकेश घूमने आया था। शाम को वे सभी मस्तराम घाट पर गंगा में नहा रहे थे। इसी दौरान, कुनाल वर्मा अचानक संतुलन खो बैठा और गंगा की तेज धारा में बह गया। उसके दोस्तों ने शोर मचाया और आस-पास मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण वह आँखों से ओझल हो गया।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी। एसडीआरएफ के गोताखोरों और रेस्क्यू टीम ने तुरंत ही मस्तराम घाट और आसपास के क्षेत्रों में छात्र की तलाश शुरू कर दी। हालांकि, रात होने और गंगा का जलस्तर व बहाव तेज होने के कारण अब तक कुनाल का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। यह दुखद घटना एक बार फिर गंगा घाटों पर सुरक्षा नियमों के पालन और सावधानी बरतने की आवश्यकता को रेखांकित करती है।
प्रशासन ने गंगा किनारे आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों से बार-बार अपील की है कि वे तेज बहाव वाले क्षेत्रों में न जाएँ और खासकर मानसून या जलस्तर बढ़ने पर सावधानी बरतें। इस हादसे से चंडीगढ़ से आए छात्रों और उनके परिवार में गहरे शोक की लहर है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार छात्र की तलाश जारी रखे हुए हैं।
