उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री धामी ने ‘अर्बन नक्सल गैंग’ पर साधा निशाना, बोले- उत्तराखंड में षड्यंत्रकारियों के मंसूबे सफल नहीं होंगे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 1456 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए ‘अर्बन नक्सल गैंग’ पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह गैंग साजिश के तहत पेपर लीक का हल्ला कर उत्तराखंड में अराजकता फैलाना चाहता है।
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में अर्बन नक्सल गैंग पर सीधा और गंभीर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गैंग ने ‘पेपर लीक’ का हल्ला कर जेहादी मानसिकता को बढ़ाने और उत्तराखंड में अराजकता फैलाने का प्रयास किया। सीएम धामी 1347 सहायक अध्यापक (एलटी) और 109 समीक्षा-सहायक समीक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने पहुंचे थे। उन्होंने इस अवसर पर सभी युवाओं के लिए सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई।
भर्ती विवाद और सीएम का स्पष्टीकरण (Recruitment Dispute and CM’s Clarification)
युवाओं से खचाखच भरे सभागार को मुख्यमंत्री ने ‘जेन पैक’ करार दिया। अपने संबोधन में सीएम धामी ने भर्ती घपलों, उसके पीछे की मंशा और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर खुलकर बात की। उन्होंने UKSSSC परीक्षा को लेकर हुए विवाद पर कहा कि यह मामला सीधे तौर पर पेपर लीक का नहीं था, बल्कि किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था। उन्होंने सवाल किया कि खालिद किस मंशा से परीक्षा केंद्र पर गया था? क्या वह केवल भर्ती प्रक्रिया को दूषित करने गया था? सीएम ने जोर देकर कहा कि जनता से नकारे गए लोग, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं और उनके कंधे पर सवार होकर भ्रमित करना चाहते थे।
साजिश और अराजकता फैलाने का आरोप (Allegation of Conspiracy and Spreading Anarchy)
मुख्यमंत्री धामी ने दृढ़ता से कहा, “अर्बन नक्सल गैंग की जेहादी मानसिकता के खात्मे को मुझे चाहे कुछ भी करना पड़े या हम सबको करना पड़े, हम करेंगे।” कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने आरोप दोहराया कि कुछ लोग साजिश के तहत राज्य को अराजकता की ओर धकेलना चाहते हैं। इन लोगों का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में चल रही विकास योजनाओं को बाधित करना है, और फेक नैरेटिव गढ़कर जनता को भरमाना है।
उत्तराखंड बनेगा अग्रणी राज्य (Uttarakhand Will Become a Leading State)
सीएम धामी ने साफ किया कि षड्यंत्रकारियों की मंशा कदापि पूरी नहीं होगी। उन्होंने युवाओं से संकल्प लेने का आह्वान किया कि वे नौकरी हासिल कर यहां से उत्तराखंड को संवारने का संकल्प लेकर लौटें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर अग्रसर है और उनकी सरकार भर्ती प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।
