हल्द्वानी
आपदा प्रबंधन पर सीएम धामी सख्त, बोले– सूचना मिलते ही ग्राउंड जीरो पर पहुंचें अधिकारी
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के उद्घाटन अवसर पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आपदा की सूचना मिलते ही वे ग्राउंड जीरो तक पहुंचकर राहत कार्य शुरू करें। उन्होंने कहा कि हाल की आपदाओं ने कुमाऊं क्षेत्र में व्यापक नुकसान किया है। बागेश्वर समेत अन्य प्रभावित क्षेत्रों तक हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नैनीताल की लोअर मालरोड की मरम्मत कार्य प्रारंभ हो गया है। बलियानाला और गौला नदी से हुए कटाव को रोकने के लिए भी कार्य चल रहा है। आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात खत्म होते ही प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य है। साथ ही कैंचीधाम के लिए भवाली बाईपास का निर्माण प्राथमिकता से किया जा रहा है।
खेल और बुनियादी ढांचे पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय के लिए जमीन जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में और बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। पंतनगर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं का विकास होने से खेल आयोजनों और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
चारधाम यात्रा मार्ग पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के कारण चारधाम यात्रा मार्गों को बड़ा नुकसान हुआ है। सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द इन मार्गों की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएं। यात्रा के लिए हेली सेवाएं भी शुरू कर दी गई हैं, ताकि तीर्थयात्रियों को सुविधा मिल सके।
भू-कटाव रोकने को बनेगी कार्ययोजना
सीएम धामी ने कहा कि राज्य के कई क्षेत्रों में नदियों और नालों के कटाव से भारी नुकसान हुआ है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए केंद्र सरकार के विशेषज्ञों से राय ली जा रही है। राज्य सरकार जल्द ही एक ठोस कार्ययोजना बनाकर इसे पूरे प्रदेश में लागू करेगी।
उन्होंने कहा कि हाल की बड़ी आपदाओं से निपटने में केंद्र सरकार से व्यापक मदद मिल रही है। टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेकर रिपोर्ट सौंप दी है और राहत कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।
