आर्य समाज इंद्रलोक सिडकुल की ओर से आयोजित किया जा रहा संस्कार कार्यक्रम
हरिद्वार। आर्य समाज इंद्रलोक सिडकुल द्वारा आयोजित निःशुल्क संस्कार इंद्रलोक सामुदायिक केन्द्र में विधि विधान के साथ प्रारम्भ हुआ जिसमे 8 वर्ष से 20 वर्ष के लड़के एवम लडकिया भाग लेगे।
आज आर्य समाज इंद्रलोक सिडकुल द्वारा आयोजित निशुल्क संस्कार शिविर में कालोनी एवम आस पास के बच्चो ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।शिविर दैनिक यज्ञ से शुरू हुआ जिसके पुरोहित डा० योगेश जी एवम श्री विजय पाल सिंह जी रहे।
यज्ञ के पश्चात सभी बच्चो ने अमन कुमार (शिक्षक आर्य वीर दल) के नेतृत्व में शारारिक व्यायाम, सूर्य नमस्कार, पृथ्वी नमस्कार आदि करना सिखाया गया जिसका बच्चो ने पूर्ण आनन्द लिया जिसमे डा० संजिल एवम श्री सुरेन्द्र सिंह नेहरा जी उसमे सहयोग प्रदान किया।
उसके बाद बौद्धिक कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए चौधरी देवपाल सिंह राठी जी (प्रधान) आर्य समाज इंद्रलोक सिडकुल द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया जिसमे श्री ओ पी बत्रा, डा० योगेश ,ज्योति,विजयपाल सिंह, देवपाल सिंह राठी, मदन सिंह,अशोक माणिक ताला, प्रवीण अग्रवाल, मुख्तयार सिंह, नरेन्द्र सिंह तेवतिया, प्रभात कौशिक आदि ने सामूहिक रूप से भाग लिया ।
बौद्धिक कार्यक्रम में बच्चो को बताते हुए श्री विजयपाल सिंह जी ने बताया कि हर वस्तु, अंग का अलग महत्व होता है जैसे पैन, हाथ, और मैं अर्थात जीवात्मा।
डा० योगेश जी ने बच्चो को कहानी सुनाते हुए बताया कि हमे अपनी मेहनत से कार्य कर धन, ज्ञान अर्जित करना चाहिए जिससे बुद्धि के साथ साथ आर्थिक लाभ भी होता है जब कोई कार्य महनत से किया जाता है तो गलत कार्यों,उनसे उत्पन्न व्यसनो से बचा जाता है अर्थात महनत से जो कार्य किया जाता है उससे जो धन अर्जित होता है उसे इंसान अच्छे कार्यो में लगाया जाता है। अन्त में शान्ति पाठ के बाद आज के शिविर का समापन हो गया।
कल पुनः साय चार बजे से शिविर प्रारम्भ होगा जो इसी तरह 25 जून तक चलेगा। शिवर में बच्चो के हौसला बढ़ाने के लिए श्री प्रवीन अग्रवाल, प्रमोद, जगपाल सिंह, ओ पी बत्रा,अशोक माणिक ताला, विजयपाल सिंह,साधु राम, मनवीर सिंह ,श्रीमति नीलम, रजनी राठी, मुख्तयार सिंह, रणधीर सिंह, प्रभात कौशिक, नरेन्द्र सिंह तेवतिया, निरंजन मालिक,मदन सिंह, कुलबीर सिंह, मीनू सैनी, रेनू राजपूत आदि आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।