उत्तर प्रदेश
हरदोई: रेलवे ट्रैक पर काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन पलटाने की साजिश, राजधानी एक्सप्रेस बाल-बाल बची
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में सोमवार शाम लखनऊ-मुरादाबाद रेलवे रूट पर बड़ी रेल दुर्घटना की साजिश नाकाम हो गई। शरारती तत्वों ने डाउन लाइन पर अर्थिंग के तार से बांधकर बल्लीनुमा लकड़ी का मोटा डंडा रेलवे ट्रैक पर रख दिया था। डिब्रूगढ़ से लखनऊ जा रही राजधानी एक्सप्रेस इस बाधा के ऊपर से गुजर गई, लेकिन सौभाग्यवश कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
घटना बालामऊ क्षेत्र के दलेल नगर और उमरताली स्टेशन के बीच की है। सोमवार शाम करीब छह बजे अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का भारी टुकड़ा रखकर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची। राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने के बाद जब काठगोदाम से लखनऊ जा रही काठगोदाम एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर पहुंची, तो सतर्क लोको पायलट की नजर सामने पड़ी लकड़ी पर गई। उसने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।
लोको पायलट ने लकड़ी को हटाकर अधिकारियों को सूचना दी। कुछ देर बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF), Government Railway Police (GRP) और संडीला कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की गई। करीब 10 मिनट की छानबीन के बाद ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी ने जानबूझकर ट्रैक पर लकड़ी रखी है। प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन पलटाने की साजिश प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि काठगोदाम एक्सप्रेस के चालक की सतर्कता नहीं होती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि साजिशकर्ताओं का पता लगाया जा सके।
गौरतलब है कि इस घटना के बावजूद रेलवे ट्रैफिक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और सभी ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से जारी रहा।
