हल्द्वानी
हल्द्वानी: वार्ड 59 में क्षतिग्रस्त पुलियों की मरम्मत को लेकर पार्षद ने सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम की वार्ड संख्या 59 में क्षतिग्रस्त पुलियों की समस्या को लेकर स्थानीय पार्षद व समाजसेवी रईस अहमद गुड्डू ने नगर सह आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि गौजाजाली उत्तर चौधरी कॉलोनी की दो पुलियां, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की दो पुलियां तथा जोशी विहार की तीन पुलियां और हिमालय स्कूल के पास की पुलिया लंबे समय से जर्जर हालत में हैं।
पार्षद ने बताया कि इन पुलियों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। बरसात के दिनों में पानी भरने से खतरा और बढ़ जाता है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पुलियों की मरम्मत न होने से बच्चों, बुजुर्गों और स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है।

रईस अहमद गुड्डू ने नगर आयुक्त से मांग की है कि इन पुलियों के निर्माण कार्य को तत्काल प्राथमिकता दी जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं की आशंका टल सके। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए नगर निगम को शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए। ज्ञापन के माध्यम से पार्षद ने भरोसा जताया कि निगम प्रशासन शीघ्र ही प्रभावी कदम उठाकर वार्ड 59 की जनता को राहत पहुंचाएगा। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज खान भी मौजूद रहे।

