हल्द्वानी
हल्द्वानी: राजेन्द्र नगर में नाले के चौड़ीकरण पर पार्षद प्रीति आर्या और हेमंत साहू का विरोध, लाल निशान पर जताया रोष
हल्द्वानी। राजपुरा क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में नाले के चौड़ीकरण के नाम पर प्रशासन द्वारा गरीबों के मकानों पर लाल निशान लगाए जाने पर पार्षद प्रीति आर्या और युवा नेता हेमन्त साहू ने कड़ा विरोध जताया है।
पार्षद प्रीति आर्या ने इसे गरीब विरोधी कदम बताते हुए कहा कि वह किसी भी कीमत पर लोगों के मकानों को टूटने नहीं देंगी। उन्होंने लाल निशान लगाने की निंदा करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन को इस तरह की कार्रवाई से पहले क्षेत्र की वास्तविक स्थिति को समझना चाहिए।
युवा नेता हेमंत साहू ने कहा कि राजपुरा में कभी भी इतनी जलभराव की स्थिति नहीं बनी कि नाले को चौड़ा करने की आवश्यकता पड़े। गरीब लोग अपनी जीवनभर की पूंजी लगाकर घर बनाते हैं और ऐसे में उनके घरों पर निशान लगाना अमानवीय है।
दोनों नेताओं ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वे आंदोलन करेंगे या कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। पार्षद आर्या ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ खड़ी हैं और किसी का नुकसान नहीं होने देंगी।
