उत्तर प्रदेश
‘दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं’: एक्ट्रेस से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी ने गोरखपुर में दिया चौंकाने वाला बयान
एक्ट्रेस से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी ने गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं है। उन्होंने मीडिया पर गलत छवि पेश करने का आरोप लगाया, जिससे विवाद छिड़ गया है।
गोरखपुर: बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस और अब संन्यासी बन चुकीं ममता कुलकर्णी (महामंडलेश्वर यमाई ममता नंदगिरी) एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। गोरखपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर एक बेहद चौंकाने वाला और विवादित बयान दिया है, जिससे देश भर में बवाल मच गया है।
“दाऊद ने कोई बॉम्ब ब्लास्ट नहीं किया”
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ममता कुलकर्णी ने कहा कि दाऊद इब्राहिम कोई आतंकवादी (Terrorist) नहीं है। उन्होंने दावा किया कि दाऊद का नाम किसी भी बॉम्ब ब्लास्ट साजिश या देश के अंदर किसी ‘एंटी-नेशनल’ (Anti-National) गतिविधि में कभी नहीं आया। ममता कुलकर्णी ने आगे आरोप लगाया कि सालों से मीडिया और कुछ राजनीतिक ताकतों ने मिलकर दाऊद इब्राहिम की एक गलत छवि पेश की है। उन्होंने कहा, “मैं उसके (दाऊद) साथ तो नहीं हूँ, लेकिन वह कोई आतंकवादी नहीं है। आपको उसका अंतर समझ में आना चाहिए।”
विवादों का पुराना नाता, फिर आई सुर्खियों में
ममता कुलकर्णी का नाम पहले भी अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर विवादों में रहा है। अतीत में उनका नाम ड्रग तस्करी के मामले में उनके कथित पूर्व पति विकी गोस्वामी के साथ जुड़ा था, जिन पर भी दाऊद से जुड़े होने के आरोप लगे थे। अब दाऊद इब्राहिम को आतंकवादी मानने से इनकार करने वाले उनके इस बयान ने उन्हें एक बार फिर से सुर्खियों के केंद्र में ला दिया है।
देशभर में तीखी प्रतिक्रिया, सफाई भी आई
भारत सरकार और वैश्विक संस्थाएं दाऊद इब्राहिम को 1993 के मुंबई बम धमाकों सहित कई आतंकी गतिविधियों का मास्टरमाइंड मानती हैं और उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जा चुका है। ममता कुलकर्णी के इस बयान पर कई राजनीतिक दलों और सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद ममता कुलकर्णी ने अपनी सफाई में यह भी कहा कि उनका बयान दाऊद पर नहीं था, बल्कि किसी और व्यक्ति पर था जिसके साथ उनका नाम जुड़ा था, जिसने देश विरोधी काम नहीं किया। लेकिन उनके मूल बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
