हल्द्वानी
हल्द्वानी: रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार पर जानलेवा हमला, दीपक अधिकारी घायल, SSP के निर्देश पर 2 आरोपी हिरासत में
उत्तराखंड के हल्द्वानी में JJN न्यूज़ रिपोर्टर दीपक अधिकारी पर रिपोर्टिंग के दौरान जानलेवा हमला। गंभीर रूप से घायल पत्रकार का अस्पताल में इलाज जारी। SSP नैनीताल के आदेश पर अजीत चौहान और अनिल चौहान हिरासत में।
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसने मीडिया जगत को झकझोर दिया है। जेजेएन न्यूज़ (JJN News) के रिपोर्टर दीपक अधिकारी पर रिपोर्टिंग के दौरान अराजक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पत्रकार दीपक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज फिलहाल कृष्णा हॉस्पिटल हल्द्वानी में चल रहा है। पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों की बढ़ती घटनाओं के बीच इस वारदात ने सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह निंदनीय घटना 11 नवंबर 2025 को ऊंचापुल क्षेत्र में घटी। सूत्रों के अनुसार, पत्रकार दीपक अधिकारी जब अपनी रिपोर्टिंग कर रहे थे, तभी अजीत चौहान और अनिल चौहान नामक दो व्यक्तियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना जैसे ही उच्चाधिकारियों तक पहुंची, SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने तुरंत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और हमलावरों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई करने के आदेश जारी किए।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने तत्परता दिखाते हुए दोनों नामजद आरोपियों, अजीत चौहान और अनिल चौहान, को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि मामले की जांच जारी है और सामने आने वाले सभी तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह पहली बार नहीं है जब हल्द्वानी में पत्रकार पर हमला हुआ है। गौरतलब है कि इससे ठीक पहले 07 नवम्बर 2025 को भी एक अन्य पत्रकार के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। मीडियाकर्मियों पर लगातार हो रहे इन हमलों से पत्रकारिता बिरादरी में गहरा रोष व्याप्त है।
