खटीमा के ग्राम टेढ़ाघाट में गुलरिया रेलवे क्रॉसिंग की घटना
खटीमा। ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया है।
बुधवार को खटीमा के ग्राम टेढ़ाघाट में गुलरिया को जाने वाले मार्ग रेलवे क्रॉसिंग पर महिला की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से अवसाद थी। रेलवे गेट इंचार्ज जोगेंद्र कुमार ने बताया कि दिन के साढ़े तीन बजे त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15073 पीलीभीत से खटीमा की ओर आ रही थी। रेलवे क्रॉसिंंग संख्या 24सी से लगभग 100 मीटर की दूरी पर महिला पटरी पर चल रही थी। ट्रेन की आवाज व वहां से गुजर रहे राहगीरें के चिल्लाने की आवाज महिला को नहीं सुनाई दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गई।
हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल एवं जीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से शिनाख्त के प्रयास किए गए। लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी पिलख्वाल ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, नहीं हुई शिनाख्त
By
Posted on