उत्तराखण्ड
देहरादून शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: 1100 से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों के अटैचमेंट निरस्त
देहरादून। शिक्षा विभाग ने शनिवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए 1100 से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों के अटैचमेंट निरस्त कर दिए हैं। महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान ने शनिवार को इसके आदेश जारी किए।
केवल गंभीर रूप से बीमार और विद्या समीक्षा केंद्र से अटैच शिक्षक ही रहेंगे यथावत महानिदेशक के अनुसार, केवल गंभीर रूप से बीमार और विद्या समीक्षा केंद्र से अटैच शिक्षकों को ही अटैचमेंट पर रहने दिया जाएगा। बाकी सभी अटैचमेंट तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं।
अपात्र शिक्षकों के साथ अन्य शिक्षक-कर्मचारी भी थे अटैचमेंट पर महानिदेशक ने बताया कि यह जानकारी में आया है कि पात्र शिक्षकों के साथ-साथ कुछ अन्य शिक्षक-कर्मचारी भी अटैचमेंट पर मूल तैनाती से दूसरे कार्यालयों में अटैच थे। ऐसे सभी कार्मिकों के अटैचमेंट तत्काल निरस्त करने के आदेश दे दिए गए हैं।
निरस्त अटैचमेंट का विवरण:
- प्रधानाचार्य: 01
- प्रधानाध्यापक: 01
- प्रवक्ता: 40
- एलटी: 86
- बेसिक शिक्षक: 407
- मिनिस्टीरियल कर्मी: 464
- चतुर्थ श्रेणी: 105
शिक्षा विभाग का यह फैसला सराहनीय
शिक्षा विभाग का यह फैसला सराहनीय है। इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा और शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों को राहत मिलेगी।
